- लाल किले की पथ्तर की दिवार 75 फ़ीट ऊँची है, इसमें मस्जिद, मनोरंजन हॉल, बालकनी, नहर, महल, और कई इमारते लाल किले के अंदर मौजूद है.
- लाल किला 254 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसका आकार अष्टभुजाकार Shape में हैं.
- लाल किला नेताजी सुभाष रोड, चांदनी चौक, दिल्ली में स्थित है.
- लाल किला में आम लोगों के लिए विजिटिंग समय है सुबह 7 बजे से शाम को 5:30 बजे तक, लाल किला आम लोगों के लिए सोमवार को बंद रहता है.
- भारतीय लोगों के लिए Entry Fees 10 रुपए है और बिदेशी लोगों के लिए एंट्री फीस 250 रुपए है.
Comments
Post a Comment