Posts

Showing posts from August, 2022
Image
  आइए हम सब मिलकर अपने प्रदेश को जलवान प्रदेश से धनवान प्रदेश बनाएँ साथियों,  आज गंगा दशहरा है । आपको और आपके परिवार को गंगा दशहरा की बहुत - बहुत शुभकामनाएं । मोक्षदायिनी मां गंगा सबका जीवन खुशियों और उल्लास से परिपूर्ण करें , यहीं कामना है । मां गंगा सम्पूर्ण विश्व में अतुलनीय नदी है । शास्त्रों के अनुसार राजा भगीरथ की तपस्यास्वरूप ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की दशमी को पुण्यदायिनी मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं । भगवतगीता के दसवें अध्याय में स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने कहा है , स्त्रोतसामिस्म जाह्नवी अर्थात - मैं नदियों में भी भागीरथी , गंगा हूँ । गंगा जल की महिमा अपरम्पार है ।   वास्तव में यह भारतीय संस्कृति की जननी और पालनहार है । विगत वर्षों में उपेक्षा के चलते गंगा नदी में प्रदूषण की समस्या विकराल रूप धारण करतीं गयी । 2014 में जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की बागडोर संभाली तो उन्होंने ' नमामि गंगे ' परियोजना का शुभारम्भ कर आप सब के सहयोग से गंगा नदी को अविरल और निर्मल बनाने का महाभियान शुरू किया । इसके परिणाम सकारात्मक रहे हैं और इनका पर्याप्...